How to make money online and earn?

Rate this post

Make money online tips 1

क्या आप पैसा कामना चाहते है वह भी ऑनलाइन तो आप के पास बहुत सरे बिकल्प है लेकिन उसमे सब से अच्छा जो बिकल्प है वह है स्टॉक मार्किट .

Make money online tips 1 के साथ जुड़े रहिये.

हाँ मुझे पता है की अब ये कहेंगे की मुझे स्टॉक मार्किट का कोई ज्ञान  नहीं है , तो आप को टेंशन लेने की जरुरत नहीं है .

सबसे से पहले आप को एक अकाउंट खोलना होगा स्टॉक मार्किट में जहा कोई कोई ब्रोकर चार्ज लेते है.  अब आप ये कहेंगे की ब्रोकर क्या होता है ?

देखिये में बताता हूँ , ब्रोकर जो होते है , वह आप को प्लेटफॉर्म देते है , या आप बोल सकते है की वह आप लोगो को वह सुभीधा देते है जिसके जरिये आप , स्टॉक मार्किट में  स्टॉक (buy )बुय या सेल्ल ( sell ) कर सकते है.

 इसमें एक ब्रोकर है जिसका नाम है उपस्टेक्स (upstox ), जो फ्री में आपका टार्डिंग अकाउंट खोल के देते है तो जुड़े रहिये आखिर तक और आप को बहुत ज्यादा नॉलेज मिलेगा.

 तो Upstox आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है|

https://youtu.be/nCEcosg2Xkc

 अब आप सोच रहे होंगे Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए| तो इसके लिए आपको मै अपने आर्टिकल में पूरी जानकारी दूँगा| 

उपस्टेक्स एक ब्रोकिंग एजेंसी है और इंडिया की सबसे फास्टेस्ट investment platform है जिस पर लगभग 30 लाख कस्टमर्स है |

इस पर आप आसानी से free demat एंड trading account खोल सकते हैं|

आप यदि Mutual funds या Stock market में रुचि रखते है तो Upstox आपके पैसे invest करने के लिए सबसे अच्छा platform बन सकता है|

आप को सिर्फ स्टॉक को लोअर लेवल पे खरीद न है और उप्पेर लेवल में बेचना है , पैसा कामना है | समाज गया की ये इतना आसान नहीं है |

लेकिन जो स्टॉक मार्किट ट्रेडर है वह इसी तरह से लाखो पैसे कमा रहा है | आप भू कमा सकते हो | हाँ यह बात भी सच है की पैसा कमाना के लिए आपको मार्किट को जानना पड़ेगा | वह भी हो जायेगा आप जुड़े रहिये इसके साथ

Upstox क्या है

Upstox एक ब्रोकिंग एजेंसी है और वह लोग एक प्लॅटफॉमर देते है जिसके जरिये आप स्टॉक मार्किट में आराम से स्टॉक खरीद और बेच सकते है | साथ में हम कह सकते है की जो long टाइम investors, pro traders और part time ट्रेडर्स जो है उनको यह एक सुनहरा मौका देती है|

आगर आपको स्टॉक मार्किट में स्टॉक हो या फिर म्यूच्यूअल फण्ड हो , या फिर गोल्ड इ टी फ हो या हो IPOs , तो उपस्टेक्स भी आप को ऐसा प्लेटफॉर्म देते है जहा से आप ये सब खरीद और बेच सकते है |

Upstox को भारत की सबसे अच्छी leading brokerage companies में से एक माना जाता है| क्योकि यह equity, commodity, discount broker जैसे trading solutions provide करती है| आपको ये जानकार हैरानी होगी कि Upstox ने 1 लाख से ज्यादा account open किये हैं वो भी सिर्फ एक month में| इसकी popularity इतनी ज्यादा है की Mr. Ratan Tata ने भी इसमें investment किया है| अगर बात की जाए trading services की तो वर्तमान समय में कोई भी company कम कीमत पर बढ़िया MCX, NSE और BSE Offer नहीं करती है लेकिन Upstox में आपको ये सब बहुत आसानी से मिल जायेगा| 

Open Upstox for free

Upstox App का चुनाव

Make money online tips 1 के साथ जुड़े रहिये

किसको उपस्टेक्स में अकाउंट खोलना चाहिए
१. अगर आप एक जॉब होल्डर है और आप कुछ एक्स्ट्रा इनकम गेनेराते करना चाहते है

२. अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है और मार्किट के बारे में जानना चाहते है ताकि जॉब लाइफ में बेहतर इनकम कर सके

३. आपका बिज़नेस है और साइड इनकम के तोर पे आप इनकम करना चहेते है ताकि फॅमिली को सपोर्ट कर सके

तो Upstox एक बेहतरीन बिकल्प है

2021 में बहुत से ऐसे trading app है जो पहले तो आपको अच्छे अच्छे offers देंगे attract करने के लिए और फिर बाद में ये अपने छिपे हुए terms सामने लायेंगे| और यदि आपने एक बार इन companies में investment कर दिया तो फिर आप फँस जायेंगे| और हो सकता है वहाँ आपका पैसा डूब भी जाए| लेकिन Upstox में आपके साथ ऐसा कुछ नहीं होगा| इसके terms और conditions को investors से छिपाया नहीं जाता है| इसीलिए तो इस app में लाखो की संख्या में लोग invest करते हैं| 

अगर आप इसमें अपने पैसे लगते है तो आपको किसी भी प्रकार का कोई paperwork नहीं करना होगा| आप इसके किसी भी service या products के लिए online document verification करा के account open कर सकते है| इसमें आपको charts, financial data, better decision लेने के लिए जानकारी, व्यापक 2FA authentication भी मिल जायेंगी| Upstox 2016 से भारतीय लोगों के financial dreams को पूरा करता हुआ चला आ रहा है| 

Upstox Account Opening Charges

अभी आपने जाना Upstox kya hai और इसे ही क्यों चुने| अब मै आपको Upstox के charges और review के बारे में बताता हूँ अभी आपने जाना की Upstox एक trustable company है लेकिन जैसे की आप जानते ही है पैसा कही भी invest करने से पहले उस कंपनी के बारे में, market में उसके position के बारे में सब जानकारी पता कर लेना चाहिए जिससे बाद में कोई problem न हो| Upstox के बारे में, मै आपको बता दूँ की यह भारत में मौजूद सभी online discount brokerage apps में सबसे ज्यादा review पाने वाला app है| इसमें निम्न चार्जेज लगते हैं –

  • Upstox के जो charges account बनाने के लिए लगते हैं वो 0% है मतलब बिल्कुल free है| 
  • अगर आप intra day या F&O के लिए account बनाते है तो आपको 20 रूपए pay करना होगा| और इसके साथ ही आपको अपना Upstox account के maintenance के लिए सिर्फ 25 रूपए हर महीने देना होगा| 

इसके charges जानकर अब आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है कोई भी person invest कर सकता है चाहे उसके पास बहुत कम पैसे ही क्यों न हो वह बड़े आराम से अपने account को handle कर सकता है| इसलिए इस पर 30 हजार से भी ज्यादा लोगो ने review दिए है| इसकी rating की बात की तो इसे 4.2 की star rating दी गयी है| 

Upstox के फायदे

Upstox का सबसे बड़ा फायदा तो यही है की इसके जरिये अच्छीखासी income की जा सकती है| लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे फायदे है इसमें जो इस प्रकार है:

  • इसमें आपको online IPO (UPI) मिल जायेगा| 
  • इसमें आपको Margin Against shares देखने को मिल जायेंगे| 
  • Upstox सभी investors को MF Platform ऑफर करता है इसमें तकरीबन 1000 Mutual Funds हैं| जिनके जरिये निवेशक investing के SIP pattern या Lumpsum को अपने अनुसार चुन सकते है| 
  • Upstox चेन टूल व्यापारियों को future prices, spot, vertical comparison of rates और market depth जैसे विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त करने में भी सहायता करता है| 
  • Upstox Developer console निवेशकों को Python जैसी जटिल language को समझने और उनका उपयोग करके अपना खुद का trading app (code) बनाने में help भी करता है|    
  • आप अपने share market पर अच्छे से निगरानी रख सके उसके लिए आपको app में Upstox Pro Web Trading प्लेटफार्म भी मिल जायेगा| 
  • Upstox को आप अपने smartphone या desktop दोनों के जरिये अच्छे से handle कर सकते हैं| 

Open Upstox for free

Upstox Online Services 

किसी भी app का जब आप use कर रहे है तो उसकी service के बारे में जरूर पता कर ले क्योकि जब उसका server ठीक से काम करेगा तभी तो आपको benefit होगा| आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि online जितने भी investment companies है उन सभी के लिए ये बहुत जरुरी है की वे अपने customers को अच्छा server provide कराये| लेकिन अक्सर ऐसा होता नहीं है जिसमे financial वाले investors का server mostly down हो ही जाता है| जिससे उनको काफी problem भी होती है| 

Upstox में उनको ऐसी कोई भी problem का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योकि इसमें server कभी down नहीं होता है| दूसरे investment companies में आपको trading करने के लिए काफी सारे documents को offline जमा कराना होता है या POA (power of attorney) देना होता है| लेकिन Upstox में ये mandatory नहीं है आप आसानी से अपना trading account open कर सकते हैं| 

Upstox Account Opening

Upstox पर demat और trading account बनाना बहुत ही simple और easy है|

आवश्यक डाक्यूमेंट्स :-

Account बनाने के लिए आपको कुछ documents और उनके scan copies चाहिए होंगे| उन जरुरी documents के नाम इस प्रकार है;

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. एड्रेस प्रूफ
  5. स्कैन किये हुए हस्ताक्षर
  6. बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का)
  7. कैंसल चेक
  8. मोबाइल नंबर
  9. ई – मेल आईडी
  10. इनकम प्रूफ (only for derivatives trading & commodity)

इसमें एक बात ध्यान रखें की जिस bank के passbook को आप लगा रहें हैं उसमे MICR code और IFSC code दोनों साफ साफ दिखने चाहिए| 

आइये अब मै आपको step by step process से account open करना बताता हूँ| 

Upstok अकाउंट खोलने की प्रक्रिया :-

Step 1. सबसे पहले आपको https: //upstox.com website को open करना है| Website open करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का interface देखने को मिलेगा| इसमें आपको create a account पर click करना है| 

Step 2. फिर जब आप create a account पर click करते है तो आपको अब कुछ इस तरह का दिखायी देगा| इसमें आपको अपना Email Address और Mobile No. fill करना है| फिर send OTP पर click करना है| Click करते ही आपके mobile पर एक code आएगा उस code को आपको यहाँ दर्ज करना है और आगे बढ़ना है| 

Step 3. अब आपको अपना PAN card number और Date of birth type करना है और next पर click करना है| 

Step 4. इस step में आपको अपने account से जुड़े जरुरी information fill करनी है|  

Step 5. अब आपको जिस तरह का trading account चाहिए उसके हिसाब से option select करें| यहाँ आप अनुसार किसी भी account type को चुन सकते है| 

Step 6. अब इस step में आपको अपने bank से जुड़े details fill करने होंगे| इससमे आपको कम से कम एक जरुरी document जरूर submit करना है| जैसे last 6 महीने का bank statement आदि| 

Step 7. Bank की details fill करने के बाद आपको अपना scan किया हुआ signature upload करना है| इसमें एक बात का जरूर ध्यान रखें की अगर आप commodity के लिए account बना रहे हैं तो आपको अपना income document (जैसे salary slip या form 16) भी upload करना होगा| 

Step 8. इस step में आपको address proof और Aadhar card के front & back दोनों का scan copy upload करना होगा| फिर आपको आपको PAN card और एक photo upload करना है|  

Step 9. जब सभी documents जमा हो जाते है तो आप sign in करने के लिए ready है| 

Upstox Login :-

document submit हो जाने के बाद आपको 2 option दिखयी देंगे| ‘E-Sign with Aadhaar Card OTP’ and ‘I will courier the form’ अगर आप ही वही person है जिसका account open होना है और आपका mobile no. आपके Aadhar card के साथ link है तो आप पहले वाले option के साथ जा सकते है| इससे आपको ये फायदा होगा की आप उसी दिन log in कर सकते है, लेकिन आपका mobile no. आपके Aadhar card के साथ link नहीं है, तो आपको अपने सभी documents नीचे दिए हुए पते पर भेजने होंगे| इससे आपके account को open होने में कुछ समय लग जायेगा| 

RKSV Securities India Private Limited

Salasar Business Park,

Off 150 Feet Flyover Road,

Bhayandar West, Thane – 401101,

Maharashtra 

Open Upstox for free

Upstox Customer Care Number

Upstox में इन्वेस्ट करने के लिए एवं अकाउंट बनाने के लिए जो भी परेशानी आपको होती हैं या आप इसके बारे में और अच्छे से जानना चाहते हैं, तो आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं जोकि 022-4179-2999 है. इसके अलावा यदि आप नया अकाउंट बना रहे हैं तो 022-48789991 नंबर पर कॉल करें, सपोर्ट के लिए 022-71309999 नंबर डायल करें. कांटेक्ट सपोर्ट के लिए 022-61309999 नंबर पर कॉल करें.

इस article में आपने जाना की Upstox आपके कितने काम आ सकता है| इसके जरिये आप अपने future की अपने business की अच्छे से planning कर सकते हैं वो भी बिना किसी चिंता के| अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तब भी आप Upstox में investment कर  सकते है| जैसे की आप जानते ही है यह एक trading platform है तो इसमें आप अपना trading account भी बना सकते है| इस article में आपने जाना की Upstox के क्या फायदे है, Upstox पर Free Demat & Trading Account कैसे बनाए, Upstox से पैसे कैसे कमाए, Upstox को कितने लोगो के द्वारा कितने reviews और rating दी गयी है| इसकी charges के बारे में बात की जाए तो यह app किसी भी आम निवेशक के लिए बिल्कुल सही है| इसी के साथ में आशा करता हूँ की मेरा ये आर्टिकल (Upstox क्या है) आपके काम आएगा| 

FAQ

Q : सबसे अच्छा Demat account apps कौन से है?

Ans : India में best demat account apps Upstox, 5 paisa, Sharekhan, Zerodha, Motilal Oswal, HDFC securities, ICICI Direct आदि हैं.

Q : Upstox negative balance क्यों दिखाता है?

Ans : जब आप margin का use करके व्यापार करते है तो अगर उस व्यापार में कोई हानि हो जाती है तो इसलिए एक negative balance दिखायी देता है| 

Q : Upstox company के मालिक कौन है? 

Ans : RKSV Securities Pvt. Ltd. Company है| इस company के Co funder का नाम है Mr. Ravi Kumar और Mr. Raghu Kumar|

If you need any help regarding the account opening process you can approach the below no on whats’s app , and if you open account via our link you will be added in a premium group where you will get the updates of stock market regularly.

email : knowledgecentreidea@gmail.com

For Hindi typing visit the site :

https://easyhindityping.net/
Spread the love

Leave a Comment