आज की जो कहानी है बहुत ज्यादा बेहतर है । क्या आप को पता है की एक व्यक्ति ने ₹10000 लगाए थे और उस ₹10000 से आज वो 1000 करोड़ के मालिक हैं वैसे तो आप सभी को राकेश झुनझुनवाला जी को भी जानते होंगे जिन्होंने सिर्फ ₹5000 लगाकर 20000 करोड रुपए कमाए लेकिन इनकी कहानी मुझे राकेश झुनझुनवाला से भी ज्यादा क्यूट लगती है, पूरा वीडियो देखिये आप को भी मजा आ जायेगा
इस वीडियो में हम जानेंगे वह स्ट्रेटेजी जिसे हम और आप भी फॉलो कर सकते हैं तो पूरी वीडियो को जरूर देखिएगा तो रीस्टार्ट करने से पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर आप शेयर मार्केट में इंटरेस्टेड है और घर बैठे अपना शेयर मार्किट में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इस वीडियो के डेस्क्रिप्शन दिए हुए लिंक से आप घर से ऑनलाइन आपने अकाउंट खोल सकते है
Link for opening account in Upstox
Link for opening account in Zerodha
तो दोस्तों इनका का नाम है मोहम्मद अनवर और इनका जनम एक छोटे से गांव में हुआ था यह टोटल चार भाई थे और चारों मिलकर अपने पिता के खेत में काम किया करते थे
इनके पिता की अचानक मौत हो गई जिसके बाद इन चारों मिलके यह डिसाइड किया कि पिता की उस जमीन को बेच देंगे और उससे जो भी पैसा आएगा सब बराबर बराबर बांट लेंगे तो चारों भाई ने मिलकर उस जमीन को ₹80000 में बेचा जिससे सभी भाइयों के पास ₹20000 आ गए
मोहम्मद अनवर शादी किया हुआ था और उनके दो बच्चे थे अनवर यह सोच रहे थे की यह ₹20000 की क्या किया जाए तो एक दिन वह चाय की दुकान पर बैठे हुए थे और उसी वक्त सतीश शाह नाम का एक शेयर ब्रोकर मुंबई से उनके गांव अमलनेर में आया कुछ लोगों से विप्रो कंपनी के शेयर खरीदने क्यों की विप्रो कंपनी भी उसी जगह का था और बहुत सरे लोग उस कंपनी में काम किया हुआ था और उस बजे से लोगो के पास में विप्रो का शेयर था। तो वही शेयर खरीदने शाह मुंबई से उस जगह आया था
एहि पर उनको शाह से पता चला की शेयर मार्किट क्या होता है और यह बताया कि जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं तो आप उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते हैं तो अनवर ने शाह को विप्रो का शेयर खरीदने में उनको मदद
सतीश शाह की मदद की गांव वालों से शेयर खरीद ने में और लास्ट में अपने लिए भी लिया १०० शेयर , ₹100 के हिसाब से तो टोटल ₹10000 के शेयर खरीद लिए आपको एक बार और बता देता हूं कि में ₹100 के हिसाब से खरीदे हुए १०० शेयर की वैल्यू बंटा है ₹10000 रूपीस
वीडियो को ध्यान से देखें क्योंकि अब चमत्कार होने वाला है तो जैसे कि मैंने आपको बताया कि उनके पास 100 शेयर थे 1981
यह साल में कंपनी ने 1 :1 का बोनस दिया , मतलब अब उनको 100 के बदले में 100 शेयर मिले और उनके पास हो गए 200 शेयर।
फिर 1985 में 1 :1 का बोनस दिए , तो 200 शेयर बन गया 400 शेयर
फिर 1986 शेयर का स्प्लिट हुआ 10 rs में तो उनका 400 शेयर बन गया 4000
फिर 1987 में 1 : 1 का बोनस मिला तो 4000 शेयर बने 8000
फिर 1989 में 1 :1 का बोनस मिला तो 8000 शेयर बने 16000
फिर 1992 में 1 :1 का बोनस मिला और तो 16000 शेयर बने 32000
फिर 1995 में 1 :1 का बोनस मिला और 32000 शेयर बना 64000
फिर 1997 में 2:1 का बोनस मिला और 64000 शेयर बना 192000
फिर 1999 में शेयर का स्प्लिट हुआ 2 rs में तो उनका बन शेयर बन गया 960000
फिर 2004 में 2:1 का बोनस मिला और शेयर बना 2880000
फिर 2005 में 1:1 का बोनस मिला और शेयर बना 5760000
फिर 2010 में 2:3 का बोनस मिला और शेयर बना 9600000
फिर 2017 में 1:1 का बोनस मिला और शेयर बना 19200000
फिर 2019 में 1:3 का बोनस मिला और शेयर बना 2 5600000
आपको कोई कंफ्यूजन न रहे इसलिए मैं फिर से क्लियर कर देता हूं कि 1980 में उन्होंने ₹10000 के सिर्फ 100 शेयर खरीदे थे वह शेयर बोनस की वजह से और स्प्लिट या शेयर भिभाजन के बजे से 2019 में 2 करोड़ 56 lakhs बन गए थे
तो एक भी अगर शेयर प्राइस 418 rs लिया जाये तो सब का प्राइस बनता है लगभग
25600000 *418 = 10700800000 यानि 1 हज़ार करोड़ बन जाता है
सिर्फ इतना ही नहीं है मैंने आपसे अभी तक एक बात छुपा कर रखा कि इस बीच उन्हें डिविडेंड मिला होगा डिविडेंड को अमाउंट वह होता है जो कंपनी अपने शेरहोल्डर्स को देती है ऐसा और यह डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है मोहम्मद को अभी तक 170 करोड़ का डिविडेंड भी मिल चूका है
जो kam karna था वह सिर्फ कंपनी ने किया , अनवर ने तो बस कंपनी का शेयर होल्ड कर के रखा था
तो आप भी यह स्ट्रेटेजी फॉलो कर सकते हो अगर आपके पास कोई एक्स्ट्रा पैसा है तो आप किसी अच्छे कंपनी में लगाकर उसे छोड़ सकते हैं और हो सकता है कि आपका पैसा भी हजार गुना बढ़ जाए तो अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मैंने आपको एक शेयर मार्किट का अकाउंट खोलने का लिंक दिया है , वह जाकर अपना अकाउंट खोले लिजी ये उसी लिंक के जरिये घर बैठे ऑनलाइन शेयर मार्किट का अकाउंट खोल सकते हैं और पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं
वीडियो पसंद आई है तो लाइक जरूर कीजिएगा कमेंट करके जरूर बताएं आपको वीडियो कैसी लगी है
Video link below :