दोस्तों ऐसा स्टॉक के बारे में बताने जा रहा हूं जिसने 4 महीने में लगभग 13 टाइम तक रिटर्न दिया है |
हालांकि यह जो स्टॉक है यह SME प्लेटफार्म से आया हुआ है स्टॉक है और आमतौर पर ऐसे ही स्टॉक में जो रिटेलर है वहां पर इंटरेस्ट नहीं कर पाते हैं |
जिस कंपनी के बारे में हम यहां पर करेंगे उसका नाम है Varanium Cloud Ltd.
यह आईपीओ (IPO ) आया था ₹112 में और इसने All time high price touch kiya 1600 ₹
अभी जो कंपनी का प्राइस है वह लगभग ₹721 है और सोमवार को इसमें 5% लगाया था , कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का ऐलान किया है जिसके वजह से इसमें काफी लोग पार्टिसिपेट करने लगे हैं
कंपनी किस segment में एक्टिव है :
क्लाउड बेस्ड कंपनी है और इसका जो काम है वह डिजिटल ऑडियो, वीडियो ,फाइनेंसियल ब्लॉकचेन चैन से जुड़ा हुआ सर्विस देते हैं
2017 में कंपनी फॉर्म हुआ है उसके बाद लगातार कंपनी इस सेक्टर में अपना सेवा देते हुए जा रहे हैं|
Financial Status :
कंपनी का 2020-21 में रेवेन्यू 28.92 करोड़ रुपये था। यह 2021-22 में बढ़कर 35.35 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का मार्केट कैप 725 करोड़ रुपये है।
Promoter Holding :
प्रमोटर के पास यानी कंपनी के मालिक के पास लगभग 64% शेयर होल्डिंग है और जो रिटेलर से उनके पास लगभग 36% का सेट है इसमें एफआइआई (F I I ) एंड डीआईआई (D I I ) नहीं है |
कंपनी का फाइनेंस डाटा ज्यादा नहीं है क्योंकि यह हाल ही में list हुआ कंपनी है|
मैं यह कहना चाहता हूं जो SME प्लेटफार्म का आईपीओ होता है वह बहुत ज्यादा रिस्की होता है इसके लिए वहां पर मिनिमम एक 1.30 लाख का इन्वेस्टमेंट होता है |
यहां पर रिटेलर पार्टिसिपेट ना कर पाए इसके वजह से इसका प्राइस जो है काफी ऊपर रखा गया है उसके बाद भी देखा गया है कि बहुत सारे रिटेलर इंटरस्टेट होते हैं और कभी-कभी गलत डिसीजन के वजह से पैसा खो देते हैं|
बाद में अगर कभी यह एनएससी ( NSE ) या बीएससी (BSE ) में लिस्ट होता है तो आप उस टाइम इसको खरीद सकते हैं हालांकि इसके लिए इसको अपना जो रेवेन्यू मॉडल है वह अच्छा होना पड़ेगा और मुनाफा भी उसको लेना पड़ेगा तभी इसमें आगे जाकर ले सकते हैं |
फिलहाल तो हम यह कह सकते हैं कि इसमें अभी हम निवेश नहीं करेंगे क्योंकि ऑलरेडी बहुत ज्यादा दौर लगा है |मार्केट में बेहतर विकल्प मौजूद है
दोस्तों यह जो डिस्कशन हुआ है वह केवल जानकारी दिया गया है के लिए दिया गया है कोई खरीदने या बेचने का यहां पर नहीं दिया गया है अगर आप स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपका अपना खुद का सिद्धांत होगा |
मिलते हैं अगले स्टाफ के साथ देख नहीं खबर में तब तक अपने साथ जुड़े रहिए आप |
Also read :
IPL 2023 All Teams Squad, Captain, Players List | Indian Premier League 2023 All Teams Squads